पीजी कॉलेज मैदान में कार से खतरनाक स्टंट…फेसबुक और सोशल मीडिया पर किया पोस्ट…युवकों की तलाश कर रही पुलिस…

सरगुजा// अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में कार से खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। स्टंटबाजों ने खुद ही रिकॉर्ड कर फेसबुक और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अब पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।वीडियो में युवा गाड़ी के बाहर खतरनाक तरीके से लटके हुए नजर आ रहे हैं। तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर धूल उड़ा रहे हैं।

युवकों ने स्टंट का वीडियो बनाकर किया वायरल।
पुलिस के संज्ञान में आया वीडियो
सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने कहा कि, यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है। पुलिस वीडियो के हिसाब से वाहन मालिकों की तस्दीक कर रही है। मामले में कार्रवाई करेगी।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे वीडियो
अंबिकापुर में बिगड़ैल युवाओं के स्टंटबाजी के ऐसे वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। प्रतापपुर रोड में स्कूली छात्रों द्वारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। चांदमारी में भी खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने का वीडियो सामने आया था। कलाकेंद्र में भी बुलेट और चारपहिया वाहनों से स्टंट किए जा चुके हैं।
इन मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन मालिकों पर भारी-भरकम जुर्माना वसूला था। एक और वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है।