
4 लाख के कबाड़ से भरी पिकअप जब्त:दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ओडिशा से ला रहे थे माल; नहीं दिखा सके दस्तावेज
महासमुंद जिले की बसना थाना पुलिस ने ओडिशा से ला रहे कबाड़ से भरे एक पिकअप को पकड़ा है। पिकअप में लोड कबाड़ की कीमत 4 लाख 31 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कबाड़ से भरे वाहन सहित उसमें सवार 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महासमुंद// महासमुंद जिले की बसना…