पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कोतवाली समेत 8 टीआई बदले; 2 SI, 8 ASI, आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के भी तबादले…

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 10, 2024

  • थानों के कामकाज में कसावट लाने के लिए एसपी संतोष सिंह ने तबादला आदेश जारी किया है।

बिलासपुर// बिलासपुर में पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने 8 थानेदारों के साथ ही दो एसआई, आठ एएसआई, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 56 कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है।

एसपी संतोष सिंह ने तारबाहर, सिटी कोतवाली टीआई समेत आठ थानेदारों का ट्रांसफर कर दिया है।

एसपी संतोष सिंह ने तारबाहर, सिटी कोतवाली टीआई समेत आठ थानेदारों का ट्रांसफर कर दिया है।

पुसाम को सिटी कोतवाली, उत्तम साहू को भेजा यातायात थाना

मंगलवार की देर शाम जारी आदेश के तहत एसपी ने तोरवा टीआई कमला पुसाम को सिटी कोतवाली में पदस्थ किया है। वहीं, सिटी कोतवाली टीआई उत्तम साहू को हटाकर यातायात थाने भेजा गया है।

एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और सिपाहियों का भी तबादला किया गया है।

एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल और सिपाहियों का भी तबादला किया गया है।

इसी तरह निरीक्षक अंजना केरकेट्‌टा को पुलिस लाइन से तोरवा थाना, दामोदर मिश्रा को लाइन से तखतपुर थाना, तखतपुर थाना प्रभारी सुमंत साहू को एसपी कार्यालय शिकायत शाखा, विवेक पांडेय को यातायात से बेलगहना चौकी प्रभारी, अनिल अग्रवाल को बेलगहना चौकी से तारबाहर थाना प्रभारी बनाया गया है।

वहीं विजय चौधरी को तारबाहर से हटाकर यातायात थाना, एसआई राज सिंह को तखतपुर से जूनापारा चौकी प्रभारी और पीलूराम मंडावी को पचपेड़ी से तखतपुर थाने में पदस्थ किया गया है।

SP ने 56 आरक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

SP ने 56 आरक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

दूसरी लिस्ट में 68 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

थानेदारों और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर आदेश जारी करने के साथ ही एसपी संतोष सिंह ने देर शाम एक दूसरी लिस्ट भी जारी की है। इसमें 8 एएसआई, 4 हवलदार के साथ ही 56 आरक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है।

ट्रांसफर लिस्ट में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

ट्रांसफर लिस्ट में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

इसमें कई आरक्षकों को थानों से लाइन और लाइन में पदस्थ आरक्षकों को थाने में तैनाती दी गई है। जबकि, कुछ पुलिसकर्मियों को एक थाने से दूसरे थाने में भेजा गया है।