कांग्रेस नेता मौत की जांच करने गई, बनाने लगी रील्स:बोलीं- इसमें गलत क्या, फिर वीडियो किया डिलीट; बीजापुर में गई थी बच्ची की जान

Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 9, 2024

जगदलपुर/ बीजापुर// छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 6 माह की बच्ची की मौत मामले की जांच करने गई कांग्रेस की महिला नेता वहां रील्स बनाने लगीं। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो इसे लेकर ट्रोल किया जाने लगा। पहले तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है, फिर वीडियो डिलीट कर दिया।

दरअसल, सप्ताहभर पहले पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में 6 माह की बच्ची की मौत हो गई थी और उसकी मां घायल हो गई। इस मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने 5 सदस्यीय टीम गांव पहुंची थी। इसमें प्रदेश महामंत्री नीना रावतिया भी शामिल थीं।

वायरल वीडियो से ली हुई तस्वीर।

वायरल वीडियो से ली हुई तस्वीर।

रील्स आई तो भाजपा ने साधा निशाना

महिला नेता नीना ने वहां रील्स बनाई और फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद वह सुर्खियों में आ गईं। भाजपा ने भी इस मुद्दे को उठा लिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती है। इनके नेता शुरू से ही संवेदनहीन रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, इतने संवेदनशील मामले में सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे थे और वहां जाकर रील्स बना रहे थे। इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है। ये लोग बच्ची की मौत को लेकर कितने संवेदनशील हैं, अब यह साफ नजर आ रहा है।

नीना बोलीं- इसमें गलत क्या है?

वहीं नीना का कहना था कि आदिवासियों से कौन कितना प्यार करता है, वह आदिवासी महिला ही जानेगी। मैं भी मां हूं और उस मां की तकलीफ समझ सकती हूं। भाजपा की सरकार में इतनी बड़ी घटना हुई है और उनके नेता गांव तक पहुंचे नहीं।

उन्होंने कहा कि, अब पर्सनल मामले को उठाना गलत है। आम लोगों को मालूम नहीं कि आदिवासी कैसे जी रहे हैं। अगर हम उनकी खुशी में शामिल हो गए और रील्स बना ली तो इसमें कौन सी गलत बात है। मेरा पर्सनल अकाउंट है, उसमें मैं रील्स डालती रहती हूं।

फिर डिलीट किया वीडियो

नीना ने कहा कि, जिस गांव में रील्स बना है, वह कांवड़गांव है। जब हमारी सरकार थी, तब सड़क निर्माण चल रहा था। मुझे कुछ लोगों ने कहा कि सड़क को दिखाकर वीडियो बनाओ, इसलिए मैं बना ली। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद नीना ने वीडियो को डिलीट कर दिया है।

कमेटी में ये नेता थे शामिल

इस कमेटी में बीजापुर MLA विक्रम मंडावी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियाम, जिला पंचायत सदस्य बसंत तांती और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया को शामिल किया गया है। MLA विक्रम मंडावी के नेतृत्व में कमेटी मामले की जांच करने गई थी।