4 लाख के कबाड़ से भरी पिकअप जब्त:दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ओडिशा से ला रहे थे माल; नहीं दिखा सके दस्तावेज
Last Updated on 11 months by City Hot News | Published: January 10, 2024
महासमुंद जिले की बसना थाना पुलिस ने ओडिशा से ला रहे कबाड़ से भरे एक पिकअप को पकड़ा है। पिकअप में लोड कबाड़ की कीमत 4 लाख 31 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कबाड़ से भरे वाहन सहित उसमें सवार 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
महासमुंद// महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने मंगलवार देर शाम ओडिशा की ओर से आ रही कबाड़ से भरी पिकअप OD- 03G 1497 को महासमुंद सीमा में प्रवेश करते ही पकड़ लिया। बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से पिकअप में अवैध रूप से कबाड़ लाया जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस ने बसना के परसकोल चौक के पास इस वाहन को रोका। पिकअप में सवार चालक ने अपना नाम भेलसागर भोई (32) निवासी पंडामुण्डा थाना पटनागढ़ जिला बलांगीर ओडिशा बताया। वहीं ड्राइवर के बगल की सीट पर श्रवण कुमार (23) निवासी काधीडीप थाना नाकटीदौड जिला संबलपुर ओडिशा बैठा था।
पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की, तो उन्होंने गाड़ी में पुरानी इस्तेमाल की गई बैटरी, पीतल का पुराना इस्तेमाल किया हुआ बर्तन और तांबा का स्क्रैप होने की जानकारी दी। पुलिस ने गाड़ी में रखे सामान को ले जाने और परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा, तो दोनों कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
इसके बाद पुलिस ने कबाड़ सहित पिकअप को अपनी कस्टडी में ले लिया। दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ फौजदारी की धारा 41 (1+4) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को वाहन की तलाशी में तांबा का स्क्रैप 250 किग्रा, पीतल का पुराने इस्तेमाल किया हुआ बर्तन 297 किग्रा, 5 पुरानी माइक्रोटेक की इन्वर्टर बैटरी, 2 पुरानी ल्यूमिनस कंपनी की इन्वर्टर बैटरी, 6 एक्साइड कंपनी के इन्वर्टर की बैटरी, एक लिव फास्ट कंपनी की इन्वर्टर बैटरी, 1 व्ही गार्ड कंपनी की बैटरी, 1 एक्साइड कंपनी की बैटरी, 1 लिव गार्ड कंपनी की बैटरी, 2 एक्साइड कंपनी की छोटी बैटरी, 1 एसआई सोनिक कंपनी की छोटी बैटरी, 1 पॉवर जोन बैटरी, 2 एमरॉन कंपनी की बैटरी, 1 सोलान्स बैटरी, 22 प्लास्टिक बोरी में भरा कार्बन और 440 पुरानी इस्तेमाल छोटी बैटरी मिली है।