
कोरबा NTPC भू-विस्थापितों से कर रही तानाशाही: प्रदर्शनकारी बोले- प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आमरण अनशन, यहां फूट डालो शासन करो नीति है…
कोरबा// कोरबा के NTPC भूविस्थापितों ने तानसेन चौक पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। भू-विस्थापित नौकरी और शेष मुआवजे की मांग कर रहे हैं। भू-विस्थापितों का कहना है कि कोरबा एनटीपीसी और जिला प्रशासन झूठी और भ्रामक आश्वासन के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं। नौकरी मुआवजा की लिखित…