कांग्रेस विधायक के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ने की आत्महत्या… सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली…कुछ दिन पूर्व ही किया था प्रेम विवाह…

बलादा बाजार// छत्तीसगढ़ के भाटापारा में कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ने रविवार को आत्महत्या कर ली। पीएसओ ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना विधायक के घर के सामने स्थित उसके निवास पर हुई।
यह घटना भाटापारा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर तैनात है। रविवार को डिगेश्वर ने विधायक के घर के ठीक सामने स्थित अपने क्वार्टर में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पीएसओ ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
पीएसओ ने तीन राउंड गोली चलाई, जिनमें से एक ने उनकी जान ले ली। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। तब तक डिगेश्वर की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही भाटापारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
विधायक बोले, बिलकुल सामान्य था डिगेश्वर
विधायक इंद्र साव के अनुसार डिगेश्वर चुनाव के बाद से उनकी सुरक्षा में तैनात थे। उन्होंने एक माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। विधायक ने बताया कि डिगेश्वर सामान्य रूप से रह रहे थे और उनके व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं थी।
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि विधायक के पीएसओ का शव मकान की छत पर मिला है। शरीर में बुलेट इंजरी के निशान है। घटना किस कारण और कैसे हुई, इसे लेकर जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम भी आ रही है। मौके से तीन खाली बुलेट मिले हैं।
नई शादी और संभावित तनाव
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नई शादी के बाद पारिवारिक तनाव या मानसिक दबाव इसका कारण हो सकता है। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।