मोदी सरकार ने सिर्फ प्रचार किया, काम नहीं किया’:कोरबा में सचिन पायलट बोले- बीजेपी ने धर्म की आड़ में राजनीति की
Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 3, 2024
कोरबा// छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में सिर्फ प्रचार किया, जनता के लिए कुछ काम नहीं किया। बीजेपी धर्म की आड़ में राजनीति की है। बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं की।
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी मजदूर, युवा और महिलाओं के साथ ही दलित और शोषितों की आवाज बनकर सामने आए हैं। मणिपुर जैसा राज्य जहां सरकार की स्थिति हिंसा की वजह से लगभग खत्म हो चुकी है, वहां से राहुल गांधी ने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी।
कोरबा में सचिन पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।
राहुल गांधी के जन समर्थन से घबराई बीजेपी
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे बीजेपी घबराई हुई है। पिछले 10 साल में बीजेपी ने सिर्फ प्रचार और प्रोपेगेंडा किया है। धर्म की आड़ में राजनीति की है, लेकिन बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर बात नहीं की।
कोरबा में सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने और कुचलने का प्रयास
झारखंड में सीएम के गिरफ्तारी के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। प्रजातंत्र में हार जीत होती रहती है, लेकिन ईडी द्वारा 95 मामले सिर्फ विपक्षी नेताओं पर दर्ज किए जाते हैं।
खुलेआम लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश
पायलट ने कहा कि कहीं ना कहीं या तो विपक्षी नेताओं को डराया जा रहा है या फिर उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं का चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है। खुलेआम लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश है।
कोरबा में सचिन पायलट ने कांग्रेसियों की ली बैठक।
12 फरवरी को कोरबा पहुंच सकती है यात्रा
बता दें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। 12 फरवरी को यात्रा कोरबा पहुंच सकती है। इसी की तैयारी के सिलसिले में पायलट कोरबा पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
जयसिंह बोले- कांग्रेस जीत दर्ज कर परचम लहराएगी
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव की शुरुआत प्रदेश प्रभारी ने यहीं से की थी और उस बार भी कोरबा में कांग्रेस की जीत हुई थी। इस बार भी कांग्रेस जीत दर्ज कर परचम लहराएगी।
कोरबा में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा पर माथापच्ची
दरअसल, कोरबा जिले में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिहाज से कांग्रेस को ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। लोकसभा चुनाव के लिए कोरबा जिले से कांग्रेस का चेहरा कौन होगा, इसके लिए भी संगठन को ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ सकती है।