तेज रफ्तार बाइक चलाने का आरोप लगाकर नशे में धुत 6 ग्रामीणों ने युवकों को पीटा…

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चार युवकों पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मतीन गांव में शनिवार रात सभी शादी समारोह से लौट रहे थे तभी रास्ता रोककर आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारा।
घटना पसान थाना क्षेत्र के पुटिपखना गांव की है। चारों बाइक पर सवार थे।सासिन बाजार के पास नशे में धुत 6 आरोपियों ने युवकों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने का आरोप लगाया और गाली गलौज भी की। 2 युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई और वे बेहोश हो गए।

पसान थाना क्षेत्र के पुटिपखना गांव में 6 लोगों ने मिलकर 4 युवकों को मारा।
6 आरोपियों पर FIR दर्ज
आरोपी सुरेश, राजपाल, राजू, सुरज और एक महिला समेत कुल 6 लोगों ने युवकों के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले में संत कुमार और राकेश कुमार को सिर में गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए।
डायल 112 की टीम ने घायलों को जटगा अस्पताल पहुंचाया। पीड़ितों ने पहले जटगा चौकी में शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन वहां पुलिसकर्मी सो रहे थे। इसके बाद उन्होंने बांगो थाने में जाकर सभी 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।