गरियाबंद : लोकसभा निर्वाचन – 2024 : 5 फरवरी से होगी ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तर की जाँच

Last Updated on 10 months by City Hot News | Published: February 3, 2024

  • कलेक्टर – एसपी ने मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर एफएलसी की तैयारियों का लिया जायजा

गरियाबंद(CITY HOT NEWS)//

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन के पूर्व सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईव्हीएम) की प्रथम स्तर की जाँच (एफएलसी) 5 फरवरी से 14 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जिले में भी 5 फरवरी से वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तर की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल एवं वरिष्ठ एसपी श्री अमित तुकाराम कांबले ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में गरियाबंद के
मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर एफएलसी की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन सामग्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ईवीएम के जांच के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एफएलसी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश भोई सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

       उल्लेखनीय है कि एफएलसी जाँच को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिला एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा तकनीकी टीमों का ऑनलाइन प्रशिक्षण संपादित कराया जा चुका है। एफएलसी कार्यक्रम के दौरान बैलेट युनिट, कंट्रोल युनिट तथा वीवीपेट की प्रथम स्तर की जाँच की जाएगी। एफएलसी कार्य कृषि उपज मंडी परिसर गरियाबंद में 5 फरवरी से 14 फरवरी तक सुबह नौ बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। एफएलसी कार्य इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद से इंजीनियर्स द्वारा किया जाएगा। इसके लिए ईसीआईएल लिमिटेड हैदराबाद के 7 इंजीनियरों की नियुक्ति की गई है।