रायपुर में चलती बाइक से चिंगारी निकालने का VIDEO: रफ्तार में गाड़ी को सड़क पर झुकाया, निचला हिस्सा टच होते ही हुई स्पार्किंग…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 20, 2023
रायपुर// रायपुर में बाइक पर स्टंटबाजी का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है एक बाइक पर 3 युवक सवार हैं। साथ ही वे तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाते हुए चिंगारी निकाल रहे हैं। युवा रफ्तार में बाइक को सड़क पर झुकाते हैं। जिससे गाड़ी का निचला हिस्सा रोड पर टच होते ही तेज स्पार्किंग होती है।
ये तीनों युवक मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। किसी ने हेलमेट तक नही पहना है।
सोशल मीडिया में लाइक्स और कमेंट के लिए आए दिन ऐसे वीडियो रायपुर में सामने आ रहे हैं। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही स्टंट करने वाले युवकों को पकड़ा था। इसके अलावा IG ने भी कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं और पहले भी कार्रवाई हो चुकी है लेकिन खतरनाक स्टंट का सिलसिला नहीं थम रहा।
गाड़ी झुकाकर चिंगारी निकाली
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों युवक मस्ती के मूड में हैं। किसी ने भी न तो हेलमेट पहना है, न तो किसी भी प्रकार का सेफ्टी किट पहना है। जानलेवा बाइक राइड कर रहा एक युवक बीच-बीच में गाड़ी को सड़क की तरफ झुकाता है। जिससे बाइक का निचला हिस्सा सड़क पर टच होता है और इससे चिंगारी भी निकल रही है। इस स्टंट से बाइक में आग लगने समेत हादसा होने की भी आशंका है।
स्टंटबाजों पर FIR कर कान पकड़वा रही पुलिस
SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर कुछ दिन पहले ही मंदिर हसौद पुलिस ने नवा रायपुर से 4 युवकों को स्टंटबाजी करते पकड़ लिया था। थाने में पहुंचकर ये चारों स्टंटबाज कान पकड़कर खड़े दिखे। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हम दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे। इसके अलावा हम दूसरों को भी ऐसा करने से मना करेंगे। पुलिस ने इनके ऊपर FIR भी दर्ज की है।
इससे आग लगने समेत कई और दुर्घटना की संभावना बन रही है।
100 से अधिक की रफ्तार में अचानक ब्रेक मारते हैं
दरअसल ये स्टंटबाज महंगी रेसिंग बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाते हैं। फिर अचानक ब्रेक मार कर पीछे के चक्के को हवा में उठा देते हैं। इसके अलावा ये गाड़ियों को लहराकर भी चलाते हैं। जिससे आसपास से गुजर रहे लोग घबरा जाते हैं, इससे भी हादसे हो रहे हैं।
ऐसे जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सीधे FIR के निर्देश दे रखे है।
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ा खतरा
ये स्टंटबाज तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए मस्ती के मूड में रहते हैं। इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि आसपास से कई महिला और बुजुर्ग भी गाड़ियों से गुजर रहे होते हैं। ये अपनी मस्ती के चक्कर में एक्सीलेटर बढ़ाकर या तो तेज आवाज निकालते हैं या फिर चक्के को ऊपर उठा लेते हैं। जिससे बगल में चल रहा कोई भी व्यक्ति हड़बड़ा कर गिर जाएगा।
रायपुर IG ने दिए है FIR के सख्त निर्देश
रायपुर क्षेत्र के IG रतनलाल डांगी ने रायपुर जिले के एसएसपी समेत सभी आला अफसरों को ऐसे जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ सीधे FIR के निर्देश दे रखे है। जिसकी वजह से बीतें एक-दो महीनों में अलग-अलग मामलों में बाइकसवारों और कार सवार युवक पर FIR की गई है।