घर में घुसे चोरों ने फ्रिज खोलकर खाई मक्खन-मिठाई: रायपुर में एक लाख के गहने चोरी, सो रहे मकान मालिक के सिर पर डंडा मारकर भागे…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 20, 2023
रायपुर// रायपुर के उपरवारा में 17 अक्टूबर की देर रात 3 चोरों ने एक मकान में घुसकर पहले फ्रिज में रखी मक्खन और मिठाई खाई। फिर सो रहे मकान मालिक के सिर पर डंडे से वार किया और मिर्च व कमरे की अलमारी में रखे करीब 1 लाख के गहने चोरी कर भाग निकले। मामला नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है।
शिव चौक उपरवारा के रहने वाले विष्णु प्रसाद साहू ने पुलिस को बताया कि वो प्राइवेट पैरामेडिकल का काम करते हैं। 17 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उनके घर में 2-3 चोर घुस आए। उस समय पूरा परिवार सो रहा था। चोरों ने घर में पीछे बाड़ी से होते हुए एंट्री की। उन्होंने वहां लगे लकड़ी के दरवाजे को काटा और अंदर तार डालकर कुंडी खोल ली।
चोरों ने घर में पीछे बाड़ी से होते हुए की एंट्री की।
पहले किराएदार के मकान में की छानबीन
चोरों ने घर में जल रहीं लाइटें बुझा दी और पहली मंजिल पर रह रहे किराएदार के मकान का ताला तोड़ा। वहां यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला स्टूडेंट रहता है। चोरों को वहां डॉक्यूमेंट के अलावा कुछ नहीं मिला तो उसे ही बिखेर दिए। इसके बाद चोर नीचे की मंजिल पर उतरे।
पहले मंजिल पर मौजूद किराएदार के मकान का ताला तोड़ा।
फ्रिज में रखे मक्खन और मिठाई की दावत की
इसके बाद चोरों ने विष्णु के घर में रखे फ्रिज को खोला और उसमें से मक्खन और मिठाई निकालकर खा गए। इसके अलावा फ्रिज में रखी मिर्च भी उन्होंने उठा ली। चोर इतनी फुर्सत से आए थे कि उन्होंने घर के अंदर ही गुटखा खाकर जगह-जगह थूक भी दिया।
चोरी हुए गहनों की कीमत 1 लाख के करीब है।
माता-पिता के कमरे की अलमारी से गहने चोरी किए
चोरों ने पेट पूजा करने के बाद विष्णु के माता-पिता के कमरे में गए। वहां रखी आलमारी खोली और उसमें से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी की करधन समेत रुपए चोरी कर लिए। इनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
शोर सुनकर लोग उठे तो चोर भाग निकले
गहने समेटने के बाद चोर विष्णु साहू के कमरे में पहुंचे और वहां भी तलाशी ली। इसी दौरान चोरों ने हाथ में पकड़े हुए डंडे से सो रहे विष्णु के सिर पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से विष्णु हड़बड़ा कर जागा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य उठे तो चोर भाग निकले।
मौके पर राखी पुलिस की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची।
बाहरी गिरोह होने का शक
वारदात के बाद राखी पुलिस की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे बाहरी गिरोह के होने का शक है। सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर चोर, वारदात कर दबे पांव से फरार हो जाते हैं, लेकिन इन्होंने हमला कर दिया। जिससे और बड़ी घटना हो सकती थी।