युवती को फोन कर अश्लील बातें करने और जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार…

कोरबा में युवती को फोन कर अश्लील बातें करने और धमकाने वाला गिरफ्तार
कोरबा// कोरबा में युवती को फोन कर अश्लील बातें करने और जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले पीड़िता को लगातार फोन कर अश्लील बातें करता था। जब युवती ने बातचीत से इनकार किया, तो उसने उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। डर और बदनामी के डर से युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई थी।
हालांकि, जब पीड़िता ने विरोध किया, तो कुछ समय के लिए युवक ने कॉल करना बंद कर दिया। लेकिन कुछ दिन बाद वह फिर आधी रात को फोन और मैसेज कर अश्लील बातें करने लगा और दोबारा जान से मारने की धमकियां देने लगा।

बिहार का रहने वाला है आरोपी
आरोपी सुबोध कुमार सिन्हा मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वह पिछले कुछ वर्षों से कोरबा के रविशंकर नगर स्थित केरला कैफे के ऊपर एक किराए के मकान में रह रहा था।
बताया जा रहा है कि आरोपी को युवती का मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति से मिला था। इसके बाद वह लगातार उसे फोन कर परेशान करने लगा और हर बार बातचीत में अश्लील बातें करता था।

युवती के समझाने के बाद भी नहीं माना आरोपी
युवती ने आरोपी को समझाया कि वह गलत समझ रहा है और उसे परेशान न करे। बावजूद इसके आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और दोबारा अश्लील कॉल और जान से मारने की धमकी देने लगा। बाद में परेशान होकर पीड़िता ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से शिकायत के बाद अब वह यह जानना चाहती है कि आरोपी को उसका नंबर किसने और क्यों दिया।