रायगढ़ में कार से 10 लाख रुपए जब्त: गाड़ी में सवार दोनों युवक नहीं दिखा सके रकम से संबंधित दस्तावेज, कार भी सीज…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 20, 2023
रायगढ़// रायगढ़ पुलिस ने 19 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान कार से करीब 10 लाख रुपए जब्त किए हैं। कैश से संबंधित दस्तावेज नहीं पेश करने की वजह से पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, 50 हजार रुपए से अधिक कैश परिवहन के समय संबंधित व्यक्ति को पुलिस को उचित दस्तावेज देने होंगे। ऐसा नहीं होने पर रकम जब्त कर ली जाएगी।
निर्वाचन कार्यालय को सूचना देकर पुलिस ने जब्त की संदिग्ध रकम।
9 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम छातामुड़ा चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान डस्टर कार क्रमांक ओडी 14 टी-5987 ओडिशा की ओर से आ रही थी।
पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर जांच की, तो उसमें रखे बैग से 10 लाख रुपए बरामद हुए। कार में सवार संतोष गहिर (40) और उपेंद्र गहिर कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सके, जिसके बाद कार और रकम दोनों को जब्त कर लिया गया। आरोपी ओडिशा के सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं।