पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) को किया गया नष्ट
Last Updated on 1 week by City Hot News | Published: December 28, 2024
कोरबा(CITY HOT NEWS)/// पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में आज एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थो (गांजा) को बाल्को पावर प्लांट के भट्ठी(फर्नेस) में विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति का गठन किया गया है। जिसमें पुलिस, आबकारी , पर्यावरण सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल है। नष्टीकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान एडिशनल एसपी श्री यू बी एस चौहान, श्रीमती नेहा वर्मा, पर्यावरण अधिकारी श्री प्रमेन्द्र शेखर पांडेय, आबकारी अधिकारी आशा सिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि पुलिस विभाग द्वारा जिले में मादक पदार्थों के विक्रय, परिवहन एवं भंडारण पर नियंत्रण लगाने हेतु नशीले पदार्थो के कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के पसान, पाली, कटघोरा, दीपका, रजगामार सहित अन्य थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए कुल 235.65 किलोग्राम गांजा, 03 नग गांजा पौधा एवं 249 नग कैप्सूल का नष्टीकरण किया गया है। इस अवसर पर बाल्को पॉवर प्लांट के श्री अवतार सिंह मुख्य कॉरपोरेट अफेयर्स, श्री सुमंत सिंह, श्री अरुण बिस्वाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।