
सरगुुजा में जेल जाने से पहले आरोपी ने डाला वोट: पत्नी की हत्या का आरोप; पकड़े जाने पर जताई थी मतदान की इच्छा…
सरगुजा// सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोपी ने जेल जाने के पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आरोपी पुलिस गिरफ्त था लेकिन उसने मतदान करने की इच्छा जताई। एसपी के निर्देश पर पुलिस की मौजूदगी में उसने शुक्रवार को वोट डाला। शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद…