
पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या की: चरित्र पर शक कर बेरहमी से करता था पिटाई;डंडे से पीट-पीटकर मां-बेटे ने मार डाला…
गरियाबंद जिले के ग्राम दबनाई में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मां-बेटे ने पत्थर और लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। पत्नी का कहना है कि वो अपने पति के शक्की स्वभाव से तंग थी। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है। मारपीट से तंग…