
इस बार नहीं बांध पाओगी राखी’: बहन को बाय बोलकर निकला भाई, फिर नहीं लौटा; सुबह पेड़ से फांसी पर लटकती मिली लाश…
युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, रक्षाबंधन के दिन मिला शव। जशपुर// जशपुर जिले के ग्राम पंचायत कछार के सेंदरीबहार गांव में राखी से पहले एक भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार देर शाम वो राखी और कपड़ों की खरीदारी कर घर लौटा और बहन को बाय बोलकर चला गया। बुधवार को रक्षाबंधन…