कोरबा जिला जेल में कैदियों ने बांधी राखी: प्रबंधन ने सैनिटाइज कर राखियां जेल के अंदर पहुंचाईं, फोन पर बहनों से कराई गई बात…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: August 30, 2023
कोरबा// पहले कोरोना महामारी तो इस साल आई फ्लू के कारण कोरबा जिला जेल में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से नहीं मनाया जा सका। हालांकि जेल में बंद कैदियों की कलाई सूनी न रहे, इसके लिए उनके लिए आई राखियों को सैनिटाइज कर उन तक पहुंचाया गया।
इसके अलावा हर कैदी के लिए 2 मिनट का समय भी निर्धारित किया गया है, ताकि वे अपनी बहनों से फोन पर बात कर सकें। कोरबा जिला जेल के जेलर विद्यानंद सिंह ने बताया कि देश में कोविड-19 महामारी लगभग खत्म हो चुकी है, लेकिन इस साल आई फ्लू के खतरे को देखते हुए बहनों को जेल में बंद भाईयों को राखी बांधने की अनुमति नहीं दी गई।
कोरबा जिला जेल में इस साल भी कैदी भाइयों को बहनें राखी नहीं बांध सकीं।
बुधवार को कुछ बहनें राखी लेकर जिला जेल पहुंचीं। उनकी राखियों को जेल प्रबंधन ने ले लिया है और सैनिटाइज कर कैदी भाई तक पहुंचा दिया है। रक्षाबंधन के त्योहार पर जेल प्रबंधन ने कैदियों को खाने में हलवा-पूरी दी।
कैदियों के लिए आई राखियों को सैनिटाइज कर उन तक पहुंचाया गया।
बता दें कि वर्तमान में जिला जेल में 17 महिलाओं सहित कुल 246 बंदी हैं। महिला बंदियों के लिए भी उनके भाइयों से बात कराने की व्यवस्था जेल प्रबंधन ने की। जेलर विद्यानंद सिंह ने बताया कि जब तक संक्रामक बीमारियों का प्रभाव कम नहीं होगा, तब तक जेल में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों पर पाबंदी लगी रहेगी।