
रायपुर : राज्यपाल श्री रमेन डेका से डॉ. कराबी ने भेंट की
रायपुर, (CITY HOT NEWS)// राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में राष्ट्रीय संचालन समन्वयक टी.बी. उन्मूलन डॉ. कराबी एम. जी. मजूमदार ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर श्री फिदियस केरकेट्टा, डॉ सरला सिंघानिया उपस्थित थे।