
रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी…जमीन ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में 60 हजार रुपए की डिमांड की थी…पहली किस्त 30 हजार देते किसान ने बना लिया VIDEO….काम नहीं करने पर किया वायरल..
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है। जमीन ऑनलाइन दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में 60 हजार रुपए की डिमांड की थी। पहली किस्त 30 हजार देते किसान ने VIDEO बना लिया। मामला रतनपुर तहसील के पचरा गांव का है। बताया जा रहा है…