
पुलिस अधीक्षक के बदलते ही कबाड़ियों की चांदी:36 से अधिक कबाड़ी खुलेआम खरीद रहे चोरी का माल, पुलिस नहीं दे रही ध्यान
दुर्ग// दुर्ग जिले में चोरी का कबाड़ खरीदने का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। कुछ महीने पहले एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने जंबो टीम बनाकर काबाड़ियों के यहां दो बार रेड की थी। उस दौरान बड़ी मात्रा में चोरी का लोहा जब्त किया गया था। नए एसपी के आने के बाद फिर से…