पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत एनसीसी ने की हसदेव नदी की साफ सफाई…

कोरबा।। शा0उ0मा0वि0कोरबा के द्वारा एनसीसी दिवस के अवसर पर 1 छ ग बटालियन एनसीसी कोरबा कर्नल पी चौधरी के आदेशानुसार यूनिट के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती इंदु अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुनीत सागर अभियान रैली एंवम हसदेव नदी की साफ सफाई पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत किया गया ।पुनीत सागर अभियान में एनसीसी अधिकारी श्री मुक लाल खैरवार एंवम कुल 30 कैडेट्स उपस्थित रहेl