कोरबा के डैम में फंसे परिवार का रेस्क्यू:कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने पहुंचे थे बांगो बांध, सायरन पर नहीं दिया ध्यान, अचानक से बढ़ा जलस्तर…

Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: November 27, 2023

कोरबा। कोरबा में मिनीमाता बांगो बांध में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। मिनीमाता बांगो बांध में एक परिवार कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचा था, जहां अचानक बांध में पानी छोड़े जाने से परिवार टीले पर फंस गया। 6 सदस्यीय परिवार में तीन महिलाएं, एक बच्चे समेत 2 पुरुष शामिल हैं. सूचना के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से परिवार के लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांकी मोंगरा निवासी रंजन वर्मा का 6 सदस्यीय परिवार स्नान करने बांगो डेम गया हुआ था. बताया जा रहा है कि डेम के दो गेट खोलने के बाद यह घटना घटी. डेम का पानी छोड़ते समय परिवार को सायरन सुनाई नहीं दिया. जिसके बाद अचानक जल स्तर बढ़ गया और सभी पानी में फंस गए. जहां सूझबूझ से डेम के टापू में चढ़कर परिवार ने खुद की जान बचाई.

घटना की सूचना जैसे ही डेम प्रबंधन को मिली, उसके बाद डेम दो गेट बंद किया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची 112 और स्थानीय लोगों की मदद से परिवार को घंटों मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. डेम में फंसे परिवार ने बाहर आने के बाद राहत की सांस ली.