एनटीपीसी सीपत में बड़े ही उत्साह से मनाया गया ‘संविधान दिवस’, निकाली गई संविधान जागरूकता रैली
Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: November 26, 2023
सीपत।। एनटीपीसी सीपत में रविवार 26 नवंबर, 2023 को ‘संविधान दिवस’ बड़े ही उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर माननीय श्री रमानाथ पुजारी, मुख्य॰महाप्रबंधक-एनटीपीसी सीपत, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य बीबीपीएस, कर्मचारीगण, यूनियन, एक्सिकिटिव एसोसिएशन एवं अनु॰जाति अनु॰ जनजाति कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पण कर हुआ ।
तत्पश्चात उज्जवलनगर परिसर में एक संविधान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में संस्कृति क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके दौरान परियोजना प्रमुख द्वारा सभी प्रतिभागियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
उन्होने अपने उद्बोधन में संविधान दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सभी को संविधान सम्मत उद्देशिका को अपने जीवन में उतारने और उसके अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर यूनियन, एसोसिएशन के प्रतिनिधि पदाधिकारियों ने भी संविधान दिवस के इतिहास, महत्व और वर्तमान में प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा संविधान दिवस 2023 के अवसर पर अनु॰जाति अनु॰ जनजाति कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।