
पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी:दो महीने बाद मायके से लौटने के बाद हुआ विवाद, इसलिए महिला पर चाकू से किया वार
भिलाई// छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक शख्स ने चाकू मारकर पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, उसके बाद खुद फांसी पर झूल गया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार शाम को झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि जीतू नेताम (40) ने पत्नी रमली नेताम (35) पर चाकू से वार…