3 दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की कर दी हत्या: पहले सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी फिर किसी बात को लेकर हुए विवाद मे लकड़ी और पत्थर से मारकर की हत्या और शव पॉलीथिन में पैक कर रेत में गाड़ा…

बालोद में एक युवक की लाश रेत में दफन मिली है।

बालोद// छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 3 दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की हत्या कर दी। 6 अप्रैल को सिकोसा शराब दुकान में सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी जिसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया और 3 लोगों ने मिलकर यशवंत नेताम (24) को लकड़ी और पत्थर से इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।

घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका शव तांदुला नदी के रेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। घटना के दूसरे दिन 7 अप्रैल को फिर शव को देखने पहुंचे तो पैर दिखाई पड़ रहा जिसे आरोपियों ने फिर रेत डालकर छिपा दिया।

वहीं, 8 अप्रैल को जब आरोपी दोबारा मौके पर पहुंचे तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी थी। पकड़े जाने के डर से उन्होंने कोटगांव की एक दुकान से काले रंग का पॉलीथिन खरीदा और रात करीब 10 बजे शव को फिर से निकाला। इसके बाद उसे पॉलीथिन में लपेटकर थोड़ी दूरी पर दोबारा रेत में दफना दिया।

यशवंत नेताम (24) का शव बरामद किया गया

यशवंत नेताम (24) का शव बरामद किया गया

रात के अंधेरे में लकड़ी-पत्थर से उतारा मौत के घाट

एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतक यशवंत डेंगरापार (थाना सुरेगांव) का रहने वाला था। दोस्तों के विवाद हुआ जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। इसके बाद सभी नदी की ओर चले गए। जहां उन्होंने फिर से शराब पी थी।

नशे की हालत में विवाद और बढ़ गया, जिसके बाद कोटगांव निवासी मनीष ठाकुर (21), डेंगरापार निवासी साहिल कंवर (19) और ईमान कंवर (21) ने मिलकर यशवंत का गला दबाया और लकड़ी व पत्थर से बेरहमी से पीटा।

नदी के गड्ढे में 24 घंटे बाद पुनः दफनाया

एसडीओपी राजेश बागड़े ने बताया कि जब 6 अप्रैल की रात यशवंत की मौत हो गई तो के तीनों आरोपी 7 अप्रैल की सुबह घटना स्थल पर लौटे, जहां रेत में दफनाए गए शव का एक पैर बाहर दिखाई दे रहा था। इसे छिपाने के लिए उन्होंने आसपास की रेत और मिट्टी से गड्ढा भरकर शव को फिर से दबा दिया। हालांकि 8 अप्रैल को शव को फिर से निकाला। इसके बाद उसे पॉलीथिन में लपेटकर फिर रेत में दफनाया।

तीनों आरोपी का बयान अलग-अलग इसलिए पकड़े गए

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार तीनों आरोपी—मनीष ठाकुर, साहिल कंवर और ईमान कंवर – मृतक यशवंत नेताम के घनिष्ठ दोस्त थे और अक्सर साथ में शराब पीते थे। यशवंत की गुमशुदगी की रिपोर्ट जब गुंडरदेही थाने में दर्ज हुई, तो मृतक की मां ने इन तीनों पर शक जाहिर किया।

पुलिस ने जब तीनों से अलग-अलग पूछताछ की तो उनके बयानों में विरोधाभास सामने आया और पूरा मामला उजागर हो गया।

तीनों आरोपी दोस्त गिरफ्तार

गुरुवार को बालोद पुलिस ने युवक का शव रेत खोदकर निकलवाया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है। वहीं गुंडरदेही पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सामग्री भी जब्त कर ली है।

पिता ने कहा – गलत संगत ने छीन ली बेटे की जिंदगी

मृतक के पिता कौशल नेताम ने बताया कि उनका बेटा अर्जुन्दा के एक मैकेनिकल वर्कशॉप में गाड़ियों की मरम्मत का काम सीख रहा था। बेटे का भविष्य बेहतर हो, इसके लिए उन्होंने गांव में खुद का एक नया दुकान भी शुरू करवा दिया था। लेकिन बुरी संगति और शराब की लत ने उसका जीवन छीन लिया।

फिलहाल, गुंडरदेही पुलिस ने इस मामले में (BNS) की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।