भू-विस्थापितों ने कलेक्टोरेट का किया घेराव: सड़क पर 6 घंटे से ज्यादा वक्त तक डटे रहे, रोड पर ही खाना बनाकर खाया…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: October 4, 2023
कोरबा// कोरबा जिले में SECL के विस्थापितों ने कलेक्टर ऑफिस के गेट के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। 6 घंटे तक विस्थापित सड़क पर बैठे रहे। बाद में पुलिस-प्रशासन के समझाने पर मंगलवार देर रात उन्होंने चक्काजाम खत्म किया।
आंदोलन में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। 40 से अधिक गांव से आए आंदोलनकारियों ने पास में ही भोजन बनाया और सड़क के बीच में बैठकर खाया। कुसमुंडा, गेवरा कोयला खदान से प्रभावित 300 से अधिक भू-विस्थापितों ने अपनी जमीन गंवा दी, लेकिन अब तक एसईसीएल ने न तो इन्हें नौकरी दी और ना ही मुआवजा। विस्थापन की मार झेल रहे भू-विस्थापितों ने अब आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है।
आंदोलनकारियों ने पास में ही भोजन बनाया और सड़क के बीच में बैठकर खाया।
आंदोलनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी कर दिया। माहौल गरमाता देख प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हड़ताल समाप्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित महिलाओं ने उनकी एक न सुनी। आंदोलन को 6 घंटे से अधिक हो गया, लेकिन भू-विस्थापित डटे रहे। उन्होंने खुद पैसे जमा कर राशन की व्यवस्था की। पास में भोजन बनाया और सड़क के बीचोंबीच ही खाना खाया।
ये पहला मौका था, जब कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने वाले आंदोलनकरियों ने 6 घंटे तक प्रदर्शन जारी रखा।
ये पहला मौका था, जब कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने वाले आंदोलनकरियों ने 6 घंटे तक प्रदर्शन जारी रखा और गेट के सामने ही भोजन किया। बाद में प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया।