खुद को एक्सिस बैंक का ब्रांच मैनेजर बताकर आधार-पैन अपडेट कराने के बहाने व्यक्ति से 5.90 लाख की ऑनलाइन ठगी…5 किश्तों में निकाले रुपए…

रायपुर// रायपुर में एक व्यक्ति से बैंक मैनेजर बनकर ऑनलाइन ठगी की गई है। ठग ने व्यक्ति से आधार-पैन अपडेट कराने के बहाने 5.90 लाख की ठगी की। इस मामले में पीड़ित ने तेलीबांधा में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने ठगी के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित दौलत राम वर्मा के अनुसार, 11 जनवरी 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को एक्सिस बैंक का ब्रांच मैनेजर बताकर फोन किया और आधार-पैन कार्ड अपडेट कराने की बात कही। इसके बाद उस व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर एक फाइल भेजी और उसे डाउनलोड करने को कहा। डाउनलोड करते ही दौलत राम के एक्सिस बैंक खाते से कई किश्तों में रुपए ट्रांसफर हो गए। ठग ने 5 किश्तों में 5.90 लाख रुपए निकाल लिए।
पासबुक एंट्री के बाद मिली जानकारी
इस मामले में दौलत राम को इसकी जानकारी तब हुई जब वे 27 फरवरी को बैंक जाकर पासबुक एंट्री कराए। तब उन्हें पैसे निकलने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तेलीबांधा थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से ठग की पहचान की जा रही है।