
नर्सिंग छात्रा का सिर और धड़ अलग-अलग मिले: मनेंद्रगढ़ में अमृतधारा जलप्रपात के जंगल में मिला कंकाल, कपड़े-जूते से हुई पहचान; हिरासत में प्रेमी…
मनेंद्रगढ़// मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अमृतधारा जलप्रपात से लगे जंगल में युवती का कंकाल मिला है। सिर और धड़ अलग-अलग मिले हैं। मृत युवती की पहचान केल्हारी थानाक्षेत्र से एक माह पूर्व लापता नर्सिंग छात्रा के रूप में की गई है। पास मिले कपड़े- जूते और अन्य सामान से उसकी पहचान सुष्मिता खलखो के रूप में…