पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा अनिवार्य…
Last Updated on 12 months by City Hot News | Published: November 24, 2023
- ओटीपी के आधार पर सत्यापन के पश्चात् स्वीकृत होंगे आवेदन
कोरबा (CITY HOT NEWS)// वर्ष 2023-24 सत्र के महाविद्यालयीन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किए गए आवेदन का सत्यापन उनके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल में विद्यार्थियों द्वारा स्वयं के आधार नंबर से पंजीकृत (लिंक) मोबाइल नंबर की प्रविष्टि करने के पश्चात् उन्हें पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होंगे। ओटीपी दर्ज करने के उपरांत आवेदन लॉक हो सकेगा तथा विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।