
सिर मुंडवाकर बदमाशों का निकाला जुलूस : पुलिस ने लगवाए नारे-अपराध करना पाप है; सिपाही की बाइक चोरी कर की थी चाकूबाजी…
दुर्ग// छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के 3 आरोपियों का मंगलवार को जुलूस निकला। इससे पहले तीनों के सिर मुंडवाए गए। जुलूस के दौरान तीनों आरोपियों से ‘अपराध करना पापा है, पुलिस हमारा बाप है’ के नारे लगवाए जाते रहे। छावनी थाने से आरोपियों का निकालते हुए पुलिस। जानकारी के मुताबिक, पुलिस…