सिर मुंडवाकर बदमाशों का निकाला जुलूस : पुलिस ने लगवाए नारे-अपराध करना पाप है; सिपाही की बाइक चोरी कर की थी चाकूबाजी…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 21, 2024

दुर्ग// छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के 3 आरोपियों का मंगलवार को जुलूस निकला। इससे पहले तीनों के सिर मुंडवाए गए। जुलूस के दौरान तीनों आरोपियों से ‘अपराध करना पापा है, पुलिस हमारा बाप है’ के नारे लगवाए जाते रहे।

छावनी थाने से आरोपियों का निकालते हुए पुलिस। - Dainik Bhaskar

छावनी थाने से आरोपियों का निकालते हुए पुलिस।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने खुर्सीपार निवासी धनराज निर्मलकर, स्वीपर मोहल्ला, खुर्सीपार निवासी एस. विनय उर्फ बल्लू (19) और बी. सीमर राव को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों नशा करने के लिए लोगों को रोककर लूटपाट करते थे। तीनों आदतन अपराधी हैं।

छावनी पुलिस के मुताबिक, एसपी के निर्देश पर लोगों के मन से तीनों आरोपियों की दहशत को मिटाने के लिए उनका जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। जुलूस निकालने के दौरान आरोपियों के हाथों को जंजीर से बांधा गया था। फिर उन्हें जवाहर मार्केट ले जाया गया, जहां पर तीनों को नारे लगवाते हुए घुमाया गया।

पुलिसकर्मी की बुलेट भी चोरी कर ले गए थे

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि, गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने सिर्फ लूट ही नहीं की, बल्कि एक दिन पहले भिलाई-3 से पुलिसकर्मी की बुलेट भी चोरी की थी। उसका इस्तेमाल इन आरोपियों ने चाकूबाजी की वारदात के दौरान किया था। छावनी थाना के साथ-साथ उनके खिलाफ खुर्सीपार थाने में भी केस दर्ज हैं।

“अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है” का लगवाया गया नारा।

“अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है” का लगवाया गया नारा।

गाली-गलौज कर चाकू से किया था हमला

इन आरोपियों ने 20 मई को खुर्सीपार के दुर्गा मंदिर के पास सुबह के समय पैदल जा रहे एक शख्स से गाली-गलौज करते हुए पैसों की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर दाहिने पैर की जांघ में धारदार चाकू से हमला कर दिया था।