कोरबा में आरोपी चोर से 7 चोरी के बाइक बरामद: सार्वजनिक जगहों को बनाता था निशान, बेचने तलाश रहा था ग्राहक; अब गिरफ्तार…

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 21, 2024

कोरबा// कोरबा जिले की कटघोरा पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी से चोरी के 7 मोटर साइकिल जब्त किए गए हैं। आरोपी आशीष मनहर ने जंगल और घर में चोरी की बाइक को छुपाकर रखी थी और बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था। आरोपी चोर ग्राम कामता जिला जांजगीर-चांपा का रहने वाला है।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने बताया कि सार्वजनिक जगह से भीड़भाड़ इलाके में मौके का फायदा उठा कर नकली चाबी से गाड़ी की चोरी किया करता था। चोरी करने के बाद उस गाड़ी को बेच देता था। उसने एक ही महीने में कई वाहनों की चोरी की और उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था।

चोरी की बाइक लेकर घूम रहा था आरोपी

दरअसल, मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने चोरी हुए मोटर साइकिल होंडा लियो चलाते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपी ने खुद को जिला जांजगीर-चांपा का निवासी आशीष मनहर होना बताया। बता दें कि कटघोरा और आसपास के क्षेत्र में हुई मोटर साइकिल की चोरी की घटना से परेशान थी। लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना हो रही थी।

जंगल मे छुपाकर रखा चोरी की बाइक, बेचने ग्राहक तलाश रहा था

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बिलासपुर, कोरबा, कटघोरा क्षेत्र से बाइक की चोरी को अंजाम दिया। 2 बाइक शिवरीनारायण अपने घर में और 4 बाइक अमलीडीह के जंगल मे छुपा कर रखना और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करने की बात कही। आरोपी की निशानदेही पर कटघोरा पुलिस ने 4 हीरो डीलक्स, 1 हीरो पैशन प्रो, 1 होंडा शाइन, 1 होंडा लियो कुल 7 बाइक बरामद की गई है।