लिव-इन पार्टनर का सिर दरवाजे पर पटककर मार डाला: खाने को लेकर हुआ था विवाद; बिलासपुर में 4 साल से रह रहे थे दोनों..

Last Updated on 6 months by City Hot News | Published: May 21, 2024

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार देर रात एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने लड़की को उसका सिर दरवाजे पर पटक-पटक कर मार डाला। दोनों चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। पुलिस ने आरोपी को तखतपुर से हिरासत में ले लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जूना बिलासपुर कतियापारा निवासी निधि केंवट (23) उर्फ बिट्‌टू पुत्री सुखीराम केंवट की मंगला के यादव मोहल्ला निवासी शत्रुहन पटेल (26) की दोस्ती थी। इसके बाद उनमें प्यार हुआ तो दोनों मंगला में ही किराये का कमरा लेकर साथ रहने लगे थे।

हत्या की खबर मिलते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई।

हत्या की खबर मिलते ही मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई।

प्रेमिका को खाना नहीं देने पर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि शत्रुहन रात में अपने लिए खाना निकाल रहा था। इस पर निधि ने उसे खाना नहीं देने और अकेला खाना खाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि इस पर गुस्से में शत्रुहन ने निधि को जोर से धक्का दे दिया।

इसके चलते निधि का सिर दरवाजे से जा टकराया। इसके बाद शत्रुहन ने निधि के सिर को दरवाजे पर जोर-जोर से कई बार पटका। खून से लथपथ होकर निधि जमीन पर गिर पड़ी। यह देखकर शत्रुहन घबरा गया। उसने निधि को जमीन से उठाकर बिस्तर पर लिटाया। इस दौरान उसे एहसास हुआ कि निधि की मौत हो चुकी है। इस पर वह दरवाजा बंद कर भाग निकला।

युवती का शव बिस्तर पर लिटाकर आरोपी प्रेमी भाग निकला था।

युवती का शव बिस्तर पर लिटाकर आरोपी प्रेमी भाग निकला था।

दोनों शराब पीने के आदी थे, वारदात के दौरान भी नशे में थे

अगले दिन मंगलवार को मोहल्ले वालों ने कमरे में लड़की का शव देखा तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और शत्रुहन की तलाश शुरू की। इस बीच सूचना मिलने पर दोपहर में पुलिस ने तखतपुर में घेराबंदी कर शत्रुहन को दबोच लिया। फिलहाल, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि निधि और शत्रुहन दोनों शराब पीने के आदी थे। शराब दुकान के पास ही उन्होंने चखना सेंटर खोल रखा था और इसी से आजीविका चल रही थी। नशे की हालत में दोनों में अक्सर विवाद भी होता रहता था। इसके चलते दोनों से मोहल्ले वाले भी परेशान थे। वारदात के दौरान भी दोनों नशे में थे।