
स्कूल के बाथरूम में बैठा था 7 फीट लंबा सांप: शौचालय गए बच्चे देखकर भागे, स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर सांप को बचाने किया जागरूक…
कोरबा// कोरबा जिले के जे पी कॉलोनी के मिडिल स्कूल के शौचालय से गुरुवार की दोपहर एक विशालकाय सांप को रेस्क्यू किया गया। सांप स्कूल के शौचलय में एक किनारे घुसा हुआ था। वहीं बाथरूम गए कुछ बच्चों ने सांप देखा तो डरकर मौके से भाग खड़े हुए। बच्चों ने सांप दिखने की जानकारी स्कूल…