
रोप-वे में सवार कलेक्टर-अधिकारी हवा में लटके: मंदिर जा रहे थे, कट गई लाइट; कुछ देर पहले अफसर बोले थे-नहीं होगी बत्ती गुल..
राजनांदगांव// छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल सोमवार को अव्यवस्था के शिकार हो गए। डोंगरगढ़ में रोप-वे से मां बम्लेश्वरी के मंदिर जाने के दौरान अचानक लाइट चली गई। इसके चलते रोप-वे की ट्रॉली करीब 200-250 फीट ऊपर हवा में अटक गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। डोंगरगढ़ में रोप-वे से जा रहे थे…