नारियल छीलने के औजार से हमला: बदमाशों ने दिनदहाड़े ऑफिस जा रहे युवक की गर्दन पर किया वार…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 1, 2024

रायपुर// रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो बदमाशों ने दिन दहाड़े एक युवक पर हमला कर दिया। ये हमला युवकों ने नारियल छिलने वाले औजार से किया। इसके बाद घायल युवक को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे विवाद का CCTV वीडियो सामने आया है।

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रकाश यादव ने आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि वह सेल्स टैक्स ऑफिस में चपरासी का काम करता है। गुरुवार की सुबह वह ऑफिस जाने के लिए रामसागरपारा इलाके के घोड़ा मिल के पास खड़ा था। तभी वहां पर दो बदमाश मुकेश निषाद और उसका नाबालिग दोस्त आ गए। उन्होंने आपसी पुरानी रंजिश और मारपीट को लेकर प्रकाश से बहसबाजी चालू कर दी।

कमर के पीछे से निकाला हथियार

दोनों आरोपी प्रकाश से गाली-गलौज करने लगे। जब प्रकाश ने ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। तभी मुकेश निषाद ने अपने पीठ में छिपाकर रखे नारियल छिलने वाली नुकीली चीज से प्रकाश के पीठ, गले और गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

प्रकाश के पीठ, गले और गर्दन पर चोटें आई है।

प्रकाश के पीठ, गले और गर्दन पर चोटें आई है।

वीडियो में दिख रहा है कि प्रकाश ने उससे हथियार छीनकर जमीन में फेंक दिया तो आरोपियों ने उस पर हाथ-मुक्के से वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद लहूलुहान हालत में प्रकाश को आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

आरोपी मुकेश निषाद ने अपने पीठ में हथियार छिपाकर लाया था।

आरोपी मुकेश निषाद ने अपने पीठ में हथियार छिपाकर लाया था।

दोनों आरोपी अरेस्ट

मामले की सूचना मिलते ही आजाद चौक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला। आरोपियों की पहचान की गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।