सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत: तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकराई, एक घायल

Last Updated on 5 hours by City Hot News | Published: March 16, 2025

कोरिया// छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। शनिवार रात तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गए। हादसा सोनहत के कटगोड़ी के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सोनहत थाना क्षेत्र की घटना है। पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। ​सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं हादसे में घायल एक युवक रोहित चेरवा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

एक बाइक में 3, दूसरे में 2 लोग सवार थे

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें 2 अलग-अलग बाइक में सवार होकर 5 लोग बैकुंठपुर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक आमने सामने टकरा गई। एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे।

मृतक युवकों की उम्र 18-22 के बीच है

रोहित चौधरी, निवासी ग्राम मधला राहुल पनिका, निवासी ग्राम घुघरा अमित प्रजापति, निवासी ग्राम कछार कृष्णा यादव, निवासी ग्राम कछार