शिक्षक की कार को बदमाशों ने लगाई आग, एक दिन पहले बदमाश एक बच्चे को मारने के लिए दौड़ा रहे थे तब शिक्षक ने उन्हें रोका था ..CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस..

जगदलपुर/दंतेवाड़ा// छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक शिक्षक की कार को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले बदमाश एक बच्चे को मारने के लिए दौड़ा रहे थे। तब शिक्षक ने उन्हें रोका था। इसी बात से खफा होकर उन्होंने कार में आग लगा दी।

मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षक राकेश मिश्रा गीदम कन्या शाला में पोस्टेड हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले उनके साथ के एक शिक्षक के बेटे को कुछ बदमाश मारने के लिए दौड़ा रहे थे।

उनका कहना था कि बच्चे ने स्कूटी से पाइप तोड़ दिया। बच्चा भागते हुए उनके घर आ गया था। डरा हुआ था, जिसके बार उनके भाई संतोष मिश्रा (शिक्षक) भी घर से बाहर निकले। उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया। वहीं कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहा। लेकिन बाद में विवाद शांत हो गया था।

कार पूरी तरफ जलकर खाक हो गई है।

कार पूरी तरफ जलकर खाक हो गई है।

सुबह लगाई आग

घटना के अगले दिन सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच उनके घर के पास ही खड़ी उनकी कार को किसी ने आग लगा दी। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में उनके कुछ दस्तावेज भी थे जो जल गए। वहीं राकेश मिश्रा ने इसकी खबर फौरन पुलिस को दी।

जांच में जुटी पुलिस

राकेश ने बताया कि उन्हें शक है कि एक दिन पहले जिनके साथ विवाद हुआ था वे ही कार में आग लगाए हैं। फिलहाल गीदम पुलिस थाने में इस मामले के संबंध में लिखित शिकायत की गई है।

थाना प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि ये कृत्य करने वाला जो भी बदमाश हो उसे जल्द ही पकड़ेंगे। CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा।