प्रेमी ने शराब के नशे में प्रेमिका को पीट-पीटकर मार डाला, 2 साल से लिव-इन में रह रहे थे…

Last Updated on 5 hours by City Hot News | Published: March 16, 2025

कोरिया// छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका लिव-इन में रह रहे थे। प्रेमी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गुलिया सरई का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम सूरजमनिया (33) है, जो सूरजपुर जिले के रामानुजनगर के पतरापाली गांव की रहने वाली थी। वहीं प्रेमी का नाम नारायण सिंह (33) है, जो कोरिया जिले के गुलिया सरई निवासी है।

बेटी के शव के साथ मां की तस्वीर है। मां ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बेटी के शव के साथ मां की तस्वीर है। मां ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, दोनों प्रेमी प्रेमिका ढुकू प्रथा के तहत पिछले 2 साल से लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन प्रेमी ने शराब के नशे में धुत रहता था। प्रेमिका से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर प्रेमिका अपने गांव आ गई थी। एक महीने पहले प्रेमी नारायण युवती के घर आया।

इस दौरान उसने सूरजमनिया को भरोसा दिलाया कि अब वह उसके साथ मारपीट नहीं करेगा। समझाइश के बाद सूरजमनिया को लेकर वापस कोरिया चला गया।1 हफ्ते पहले नारायण फिर शराब पीकर घर पहुंचा। उसने सूरजमनिया से मारपीट की, जिससे सूरजमनिया गंभीर रूप से घायल हो गई।

अस्पताल में इलाज के दौरान सूरजमनिया (33) की मौत हो गई।

अस्पताल में इलाज के दौरान सूरजमनिया (33) की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि नारायण ने बेटी का इलाज भी नहीं कराया। अंदरूनी चोटों के कारण सूरजमनिया की हालत बिगड़ती गई। इसके बाद सूरजमनिया ने मां को मारपीट की जानकारी दी। मां रजमनिया ने 4 दिन पहले बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

सूरजमनिया की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने मृतिका के परिजनों का दर्ज किया बयान

अंबिकापुर एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पुलिस सहायता केंद्र में परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मामले की केस डायरी कोरिया पुलिस को भेजी जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।