कोरबा में रिवॉल्वर की नोक पर लूट: डेढ़ लाख रुपए और महंगी अंग्रेजी शराब लूट गए 3 नकाबपोश; CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात…
कोरबा।। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है। कोरबा जिले के गोपालपुर में डेढ़ लाख रुपए नगद और महंगी शराब लूट ली गई। नकाबपोश 3 लुटेरे शराब दुकान में पहुंचे और रिवॉल्वर की नोक पर नगद और शराब लूट ली। वारदात का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश…