नशीली गोलियां खिलाई, पिस्टल अड़ाकर स्कॉर्पियो लूटी:मैनपाट घूमने के बहाने किराए पर ली गाड़ी, MP के लुटेरों ने हाथ-पैर बांधकर ड्राइवर को फेंका

Last Updated on 9 months by City Hot News | Published: March 11, 2024

सरगुजा//छत्तीसगढ़ के सरगुजा में MP और CG के 3 लुटेरे 1 मार्च को नशे की गोली खिलाकर स्कॉर्पियो को लूट लिया। आरोपियों ने पिस्टल अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को MP के रीवा से गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 01 मार्च शुक्रवार को 3 युवक सुबह 10 बजे सीतापुर थाने के सामने स्थित गाड़ी बाड़ा पहुंचे। स्कॉर्पियो किराए पर ली। ड्राइवर शहबान अली से आरोपियों ने कहा कि वे न्यायालय भवन के निर्माण कार्य के अधिकारी हैं। इलाज कराने सीतापुर आए थे। जांच रिपोर्ट आने में शाम हो जाएगी, तब तक वे मैनपाट घूमना चाहते हैं।

मैनपाट में खिलाई नशीली गोलियां

युवकों को लेकर स्कॉर्पियो ड्राइवर शहबान अली मैनपाट पहुंचा और पिकनिक स्पॉट पर उन्हें घुमाया फिराया। इसके बाद आरोपियों ने मैनपाट के अनमोल रिजॉर्ट में अपने साथ ड्राइवर को खाना खिलाया, लेकिन पिकनिक स्पॉट दलदली में उसे धोखे से नशे की गोलियां खिला दी और चाय पिलाई। ऐसे में ड्राइवर को नींद आने लगी।

कोर्ट से जेल भेजे गए आरोपी

कोर्ट से जेल भेजे गए आरोपी

बिसरपानी में लूटी थी स्कॉर्पियो

​​​​​​​आरोपियों ने बिसरपानी में गाड़ी रोकने कहा और शहबान अली से मारपीट की। सिर पर पिस्टल से वार किया और गोली मारने की धमकी दी। इसके अलावा हाथ-पैर बांध दिए, फिर लखनपुर थाना क्षेत्र के केवरा और टपरकेला के बीच गाड़ी रोक फेंक दिया और स्कॉर्पियो लेकर भाग निकले।

चालक को डायल 112 की टीम ने लखनपुर अस्पताल पहुंचाया। शहबान की रिपोर्ट पर लखनपुर थाने में धारा 342, 394, 406 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण मैनपाट भेज दिया गया था।

CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग

आरोपियों की पड़ताल में लगी पुलिस को सीतापुर, मैनपाट में आरोपियों का CCTV फुटेज मिला था। पुलिस ने सीतापुर और मैनपाट में आरोपियों के लोकेशन के समय पर एक्टिव मोबाइल नंबरों की जांच की तो कॉमन नंबर मिले, जिनका लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

तीनों आरोपी रीवा से गिरफ्तार

एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि आरोपियों का सुराग मिलने पर पुलिस टीम रीवा पहुंची। पुलिस ने आरोपी अमित दुबे (28) निवासी मुरवारा कटनी, मध्यप्रदेश, प्रसून्न मिश्रा (22) निवासी संजय नगर, रीवां मध्यप्रदेश, सोमनाथ टोप्पो (37) निवासी मनेन्द्रगढ़ को गिरफ्तार किया।

आरोपियों में एक पूर्व में वाहनों की लूट और चोरी का आरोपी रहा है। एक युवक एमआर है, जिसे दवाओं की अच्छी जानकारी है। पुलिस ने लूटी गई स्कॉर्पियो, चालक का मोबाइल एवं खिलौने वाला पिस्टल बरामद किया है। जिस पिस्टल से आरोपियां ने धमकाया था, वह प्लास्टिक का निकला।

न्यायालय से जेल भेज गए आरोपी ​​​​​​​

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने चालक को धमकाने के लिए जिस पिस्टल का उपयोग किया था, वह प्लास्टिक का खिलौना था। कार्रवाई में टीआई मनोज प्रजापति, एसआई भूपेश सिंह, एएसआई डेविड मिंज, विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह की टीम शामिल रही।