रायपुर : सोंढूर परियोजना के कार्यों के लिए 7.97 करोड़ रूपए स्वीकृत
रायपुर(CITY HOT NEWS)// राज्य शासन ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखंड सिमगा की सोंढूर परियोजना के अंतर्गत भाटापारा शाखा नहर के जांगड़ा वितरक नहर व उसकी केशली एवं मुड़पार माईनर के रिमाडलिग-सी सी लाइनिंग कार्य के लिए 7 करोड़ 97 लाख 27 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं । सिंचाई योजना के इन कार्यों के हो…