रायगढ़ और कोरबा जिले में हुए अलग -अलग सड़क हादसे में 2 शिक्षकों और 3 दोस्त की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल…

रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और कोरबा जिले में रविवार रात सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रायगढ़ में बाइक सवार 3 दोस्त और कोरबा में कार सवार 2 शिक्षकों की मौत हो गई। मामला कोतरा रोड थाना और दीपका-कुचेना मार्ग का है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीन दोस्त रायगढ़ से शोभायात्रा देखकर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। एक युवक का सिर और पेट फट गया है। वहीं कोरबा में बारात से लौटते वक्त शिक्षकों की जान गई है, जबकि 2 घायल हैं।

पहला हादसा- रायगढ़ में 3 दोस्तों की मौत, एक घायल

दरअसल, रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार से बाइक की टक्कर हो गई। छाल थाना क्षेत्र के बेहरामुडा में रहने वाले अमित राठिया (20), अरुण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) बाइक पर सवार होकर रामनवमी शोभायात्रा देखने आए थे।

इसके बाद रात में तकरीबन 10 बजे के बाद तीनों बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जाने निकले, तभी गेजामुड़ा के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सामने से बिलासपुर तरफ से आ रही कार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें अमित राठिया की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

गंभीर रूप से घायल हुए युवक

वहीं साथी अरुण, रितेश राठिया और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डॉयल 112 को दी। जहां 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान 2 युवकों की मौत

रात में रितेश राठिया का इलाज के दौरान जिला अस्पताल में रात में ही और अरुण राठिया ने सुबह दम तोड़ दिया। घायल कार चालक का इलाज जारी है। हादसे में कार के सामने का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कोतरा रोड पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

कोरबा जिले में सड़क हादसे में कार सवार 2 शिक्षकों की मौत हो गई।

कोरबा जिले में सड़क हादसे में कार सवार 2 शिक्षकों की मौत हो गई।

दूसरा हादसा- कोरबा में 2 शिक्षकों की मौत, 2 घायल

वहीं दूसरा हादसा कोरबा जिले के दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास हुआ है। सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा के 4 कर्मचारी बारात से वापस लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

हादसे में कार में आगे बैठे खरमोरा निवासी 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और एमपी नगर निवासी 30 वर्षीय सुभम दीप की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों शिक्षक थे। वहीं पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ, मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। दीपका थाने के सहायक उप-निरीक्षक खगेश राठौर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।