
चूहा मार दवा खाकर 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड: ओपन एग्जाम दे रही थी, परिजनों ने टीचर पर डांटने-मारने का लगाया आरोप…
बिलासपुर// बिलासपुर में 12वीं की छात्रा ने चूहा मार दवा खाकर खुदकुशी कर ली है। ओपन स्कूल का एग्जाम देकर घर आई, तो घर वालों की घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि टीचर के डांटने और मारने के बाद…