नवा रायपुर में युवक-युवती ने दोस्तों के सामने तोड़ा दम: तेज रफ्तार वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर; 40 मीटर घिसटकर डिवाइडर से टकराए…

Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: March 23, 2024

रायपुर// छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शनिवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। पीटीएस चौक के पास टर्निंग पॉइंट पर अज्ञात वाहन ने बुलेट को टक्कर मारी, जिससे वो उछलकर दूर जा गिरे और 40 मीटर तक घसीटते हुए डिवाइडर से टकरा गए। सिर फटने से दोनों ने दोस्तों के सामने ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

रात करीब 1 बजे चार दोस्त अलग-अलग बाइक पर घूमने निकले थे। बुलेट पर ये दोनों सवार थे। बुलेट 22 साल का अमन तिवारी चला रहा था। वो कवर्धा का रहने वाला था, जो रायपुर की सॉफ्टवेयर कंपनी में फोटो एडिटिंग का काम करता था। बाइक में पीछे उसकी दोस्त आडिजा पोद्दार(21) बैठी हुई थी। हादसे के बाद आडिजा की लाश सड़क की एक तरफ तो अमन की लाश दूसरी तरफ पड़ी थी।

पीटीएस चौक के पास टर्निंग पॉइंट पर सड़क पर पड़ी रही युवती की लाश।

पीटीएस चौक के पास टर्निंग पॉइंट पर सड़क पर पड़ी रही युवती की लाश।

हेलमेट के बावजूद सिर फटा

ये हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक-युवती का सड़क पर गिरते ही सिर बुरी तरह फट गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय युवक ने हेलमेट भी पहना हुआ था। लेकिन तेज रफ्तार में हेलमेट भी युवक की जान नहीं बचा पाया।

सड़क के दूसरे तरफ पड़ी रही युवक की लाश।

सड़क के दूसरे तरफ पड़ी रही युवक की लाश।

CCTV फुटेज से होगा खुलासा

इस मामले में माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने कहा कि देर रात हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एक्सीडेंट में युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे हादसे की असल वजह सामने आ पाएगी।

इसी बाइक पर सवार थे युवक-युवती।

इसी बाइक पर सवार थे युवक-युवती।