
महिला हेडमास्टर के सामने शराबखोरी, टीचर बर्खास्त: बिलासपुर में शिक्षक ने कहा था- जाओ कलेक्टर को बता दो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता…
बिलासपुर// बिलासपुर में महिला हेडमास्टर के सामने टेबल पर बैठकर शराब पीने वाले टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। DEO ने वीडियो सामने आने के बाद विभागीय जांच में मामला सही पाया है। शिक्षक ने धौंस दिखाते हुए कहा था कि जाओ DEO और कलेक्टर सबको बता दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।…