महिला हेडमास्टर के सामने शराबखोरी, टीचर बर्खास्त: बिलासपुर में शिक्षक ने कहा था- जाओ कलेक्टर को बता दो, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता…
Last Updated on 8 months by City Hot News | Published: April 2, 2024
बिलासपुर// बिलासपुर में महिला हेडमास्टर के सामने टेबल पर बैठकर शराब पीने वाले टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। DEO ने वीडियो सामने आने के बाद विभागीय जांच में मामला सही पाया है। शिक्षक ने धौंस दिखाते हुए कहा था कि जाओ DEO और कलेक्टर सबको बता दो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। मामला मस्तूरी ब्लॉक है।
दरअसल, प्राइमरी स्कूल मचहा में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट करीब एक माह पहले शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था। उसकी शर्ट की जेब में शराब की शीशी रखी थी। वह बच्चों के सामने अजीब हरकतें कर रहा था। जिसे देखकर एक युवक ने टीचर का VIDEO बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
महिला हेडमास्टर के सामने शराब पी रहा था टीचर।
DEO ने शिक्षक को किया था सस्पेंड
टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने मामले की जांच कराई। जिसमें टीचर संतोष कुमार केंवट के शराब पीकर आने और महिला हेडमास्टर के सामने टेबल पर शराब पीने की पुष्टि की गई।
इस दौरान टीचर ने अफसरों के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उसके खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।
विभागीय जांच के बाद सेवा से बर्खास्त
सस्पेंड करने के बाद DEO ने उसे आरोप-पत्र जारी किया और विभागीय जांच के आदेश दिए। उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए। विभागीय जांच में भी उसे दोषी पाए जाने के बाद 27 मार्च को रिपोर्ट पेश की गई। जिसके बाद टीचर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। एक अप्रैल को उसने अपना जवाब पेश किया। जवाब संतोषजनक नहीं मिला।
यह भी पाया गया कि निलंबित टीचर 28 फरवरी को बिना अधिकृत सूचना के स्कूल से गायब था। जबकि, इसी दिन सुबह 10.30 बजे वह शराब के नशे में अशोभनीय हरकतें कर स्कूल पहुंच गया और शराबखोरी करने लगा। DEO टीआर साहू ने आरोपी टीचर की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है।