
महिलाओं को ढाल बनाकर 400 नक्सलियों ने किया हमला: सुकमा में दागे 1000 ग्रेनेड लॉन्चर; लीक हुई थी जवानों के पहुंचने की खबर…
जगदलपुर// छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर टेकलगुड़ा में मंगलवार शाम को हुई मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हुए और 15 जवान घायल हैं। नक्सलियों ने हमले के दौरान जवानों पर करीब 1 हजार BGL (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) और रॉकेट लॉन्चर दागे थे। इसके अलावा AK-47, स्नाइपर, LMG, SLR जैसे आधुनिक हथियारों से भी हमला किया।…